प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से चमका केवल राम का घर, दो-दो सोलर प्लांट लगाकर बने आत्मनिर्भर


रायपुर, 02 जुलाई 2025 छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के अखराभांठा वार्ड क्रमांक 10 निवासी केवल राम देवांगन ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेकर मिसाल कायम की है। केवल राम ने अपने घर की छत पर 3-3 किलोवाट क्षमता के दो रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित किए हैं। इससे अब उनके घर का बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है और वे अब ग्रिड को अतिरिक्त बिजली भेजकर आमदनी भी प्राप्त कर सकेंगे।

इस सफलता के पीछे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना है, जिसके माध्यम से देशभर में नागरिकों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत श्री केवल राम को सरकार से उचित सब्सिडी भी प्राप्त हुई, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से कोई बोझ नहीं पड़ा। अपनी खुशी जाहिर करते हुए  केवल राम देवांगन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव  साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना हमारे जैसे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए वरदान है। अब हम न सिर्फ मुफ्त बिजली का लाभ उठा रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली से आय भी प्राप्त करेंगे। यह आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत शहरी और ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को उनके घरों की छतों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह प्लांट नेट मीटरिंग प्रणाली से ग्रिड से जुड़ता है, जिससे उपभोक्ता अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पन्न बिजली को ग्रिड में भेज सकता है।इससे न सिर्फ बिजली बिल शून्य हो जाता है, बल्कि अतिरिक्त बिजली पर प्रोत्साहन राशि, आमदनी भी प्राप्त होती है। योजना के तहत 30 हजार रुपए से 78 हजार रुपए तक की सरकारी सब्सिडी दी जाती है। यह योजना नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा, पर्यावरण संरक्षण, बिजली की बचत और रोजगार सृजन जैसे कई उद्देश्यों को पूरा कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post