राज्य शासन के प्रयास से बालोद में किसानों को समय पर खाद-बीज की आपूर्ति

 

रायपुर 12 जुलाई 2025 बालोद जिले में लगातार हो रही बारिश से खेतों में भरपूर जल की मात्रा आ चुकी है, जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। राज्य शासन द्वारा किसानों को रासायनिक उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुजरा स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में निरंतर ही किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। समिति के प्रबंधक ने बताया कि समिति के माध्यम से अब तक 300 टन से अधिक रासायनिक खाद, 150 क्विंटल से अधिक बीज का वितरण किसानों को किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वितरीत किए गए खाद में 100 टन युरिया, 102 टन सुपर फास्फेट, 60 टन पोटाश, 80 टन एनपीके, 35 टन डीएपी सहित अन्य उर्वरक शामिल हैं। 

इसी प्रकार किसानों की मांग के अनुरूप उन्हें विभिन्न प्रकार की बीज का भी वितरण किया गया। सहकारी समिति गुजरा से खाद प्राप्त कर चुके ग्राम भैंसबोड़ के किसान तुलूराम कोसमा ने बताया कि वह लगभग 05 एकड़ में खेती किसानी का कार्य करते हैं। उन्हें सहकारी समिति से यूरिया, पोटाश, डीएपी, सुपर फास्फेट मिल चुका है। जिसका उपयोग वे अपने खेतों में आनुपातिक रूप से करेंगे। जिससे उन्हें फसल उत्पादन में लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश से खेतों में भरपूर पानी है, अभी वे रोपाई का कार्य कर रहे हैं।






Post a Comment

Previous Post Next Post