रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को सीरीज का दूसरा वन-डे मैच रायपुर में खेला जाना है। स्टेडियम में मैच देखने की उत्सुकता पहले से ही चरम पर है। इसके लिए सोमवार से फिजिकल टिकट रीडिम कराने ऑफलाइन काउंटर शुरू हुए। 4 काउंटर में व्यवस्था शुरू होने के पहले ही दिन हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स टिकट के लिए लाइन लगाते दिखे।
सुबह 10 बजे से बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित 1500 टिकट सोल्ड-आउट हो गए। जबकि भीड़ को देखते हुए क्रिकेट संघ ने 100 अतिरिक्त टिकट स्टूडेंट्स के लिए जारी किए। इन आरक्षित सीटों की कीमत 800 रुपए रखी गई थी। वहीं अब तक मैच के 10 हजार से अधिक टिकट की बिक्री हो चुकी है।
2 दिसंबर तक टिकट करा सकते हैं रीडिम
क्रिकेट संघ से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मैच के एक दिन पहले यानी 2 दिसंबर तक दर्शक अपना टिकट रीडिम करा सकते हैं। सुबह 10 से 6 बजे तक टिकट रीडिम होंगे। इसके लिए हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है। एक साथ ज्यादा भीड़ बढ़ने से हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा महिलाओं के लिए अलग काउंटर बनाया गया है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो।
दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री
3 दिसंबर को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे है। इसके तहत क्रिकेट संघ ने दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री में मैच दिखाने का फैसला लिया है। खिलाड़ियों के आने जाने की व्यवस्था भी संघ करेगा। इसके पहले भी संघ इस तरह के प्रयास कर चुका है।
एक दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगी दोनों टीमें
द. अफ्रीका के भारत दौरे का पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। इसके बाद 1 दिसंबर को खिलाड़ियों के रायपुर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं, 2 दिसंबर को दोनों ही टीमें प्रैक्टिस के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेगी। दोनों टीमें मे-फेयर में रुकेगी।
भारत-द. अफ्रीका के बीच रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को खेला जाएगा वनडे मैच
दूसरे फेज का फैसला नहीं कर पा रहा संघ
क्रिकेट संघ ने दो फेज में 46 हजार टिकट बेचने का फैसला लिया। पहले फेज में लगभग 22 हजार टिकट और दूसरे फेज में 24 हजार टिकट बेचे जाएंगे। लेकिन राजधानी में मैच को देखने के लिए दर्शकों का उत्साह और सोशल मीडिया में मैच टिकट की फोटो खींचकर डालने की होड़ के चलते संघ दूसरे फेज के लिए पोर्टल ओपन करने का फैसला नहीं कर पा रहा है।
