पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में बैकुंठपुर विधायक भैयालाल राजवाड़े से की मुलाकात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

 


रायपुर, 11 दिसंबर 2025 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे बैकुंठपुर विधानसभा के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े से आज मुलाकात की। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने विधायक राजवाड़े से  उनका कुशलक्षेम जाना और स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।

मंत्री अग्रवाल ने भैयालाल राजवाड़े के जल्द स्वस्थ होकर जनता की सेवा में पुनः लौटने की कामना करते हुए ईश्वर से उनकी पूर्ण और त्वरित स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई और स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा भी हुई। राजवाड़े के इलाज में लगे चिकित्सकों से भी मंत्री ने विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post