जशपुरनगर। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत डीसीडीसी द्वारा अनुमोदित वार्षिक कैलेंडर अनुसार विकासखंड कुनकुरी के अंतर्गत ग्राम गिनाबहार तथा विकासखंड दुलदुला में फसल चक्र परिवर्तन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषकों को फसल चक्रण के लाभ एवं तरीकों से अवगत कराते हुए इसके संबंध में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी। कृषकों की इस संबंध में जिज्ञासाओं का भी विशेषज्ञों द्वारा निराकरण किया गया। विशेषज्ञों द्वारा कृषकों को तरल यूरिया (नैनो यूरिया), तरल डीएपी (नैनो डीएपी) के प्रयोग के तरीकों एवं लाभों से अवगत कराते हुए इनके अधिक से अधिक प्रयोग हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के उपयोग से कम खर्च में ही फसल को पूरे उर्वरकों के लाभ प्राप्ति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस दौरान सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी तथा समिति प्रबंधक तथा क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।