नक्सल प्रभावित बीजापुर में फिर गूँजा धमाका, सुरक्षा बल पर हमला

 


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सोमवार सुबह एक दुखद घटना सामने आई। माओवाद विरोधी अभियान पर निकली डीआरजी की टीम रविवार से मिशन पर थी। इसी बीच नेशनल पार्क क्षेत्र में सर्चिंग के दौरान सोमवार की सुबह आईईडी ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से डीआरजी के एक जवान, दिनेश नाग शहीद हो गए। इस ब्लास्ट में तीन जवान घायल भी हुए हैं।

17 अगस्त को डीआरजी की टीम माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन कर रही थी। यह टीम बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में गई थी। अगले दिन, 18 अगस्त 2025 को सुबह एक बम धमाका हुआ। यह धमाका आईईडी ब्लास्ट था। इस धमाके में दिनेश नाग नाम के एक जवान शहीद हो गए। वे डीआरजी टीम के सदस्य थे। तीन और जवान घायल हुए हैं। अच्छी खबर यह है कि तीनों घायल जवानों की हालत ठीक है और वे खतरे से बाहर हैं। उनका इलाज चल रहा है।









Post a Comment

Previous Post Next Post